¡Sorpréndeme!

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर Pappu Yadav का कैसा खुलासा | Nitish Kumar |

2025-05-03 6 Dailymotion

Pappu Yadav on Bihar Election: बिहार (Bihar) की पूर्णिया (Purnia) सीट से सांसद (MP) पप्पू यादव (Pappu Yadav) से वनइंडिया ने खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Electionn) को लेकर भी बयान दिया। पप्पू यादन (Pappu Yadav) ने कहा कि वो चाहते हैं कि बिहार (Bihar)में गठबंधन की सरकार हो और नेता कौन होगा इसका फैसला राहुल गांधी (Rahul Gandhi) करेंगे। पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने कहा कि वही सबको मंजूर होगा। नीतीश कुमार(Nitish Kumar) पर उन्होंने कहा कि उम्र की वजह से उन पर मानसिक बीमारी दिखती है। वहीं पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने बीजेपी पर कड़ा हमला बोला। उन्होने कहा कि बीजेपी को जिसने जिंदा किया उन्हीं को बीजेपी ने लात मारी। पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर (Prashant Kishor)पर भी निशाना साधा और उन्हें बहुरूपिया करार दिया।

#biharassemblyelection2025 #biharassemblyelections #biharelectionnews #pappuyadavonbiharelection #nitishkuma #tejashwiyadav

~HT.318~CO.360~GR.344~ED.108~